Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » पसरट्टा में 3 दुकानों में सेंध की कोशिश

पसरट्टा में 3 दुकानों में सेंध की कोशिश

2016-12-29-10-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में जिस दिन कोहरा बढ जाता है उसी दिन चोर किसी न किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं और बीती रात्रि को शहर के पसरट्टा बाजार में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे और भाग गये। घटना से व्यापारियों में खलबली मच गई है। बताया जाता है शहर के पसरट्टा बाजार में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बनाते हुए जैन गली हलवाईखाना निवासी संजीव जैन पुत्र शम्भूलाल जैन की क्राकरी दुकान के ताले चटकाकर दुकान में क्राकरी का सामान चोरी कर ले गये जबकि इनके ही पास स्थित राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पुत्र होतीलाल निवासी खातीखाना की टिन वक्र्स की दुकान के ताले चटका लिये लेकिन चोरों को कोई ले जाने लायक माल नहीं मिला। चोर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने इनके पडोसी पसरट्टा बाजार ही निवासी रवि गोयल पुत्र गौरीशंकर की हैण्डलूम की दुकान के ताले चटकाने की कोशिश की लेकिन शायद जगार हो जाने या किसी के आ जाने पर चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। घटना की आज सुबह जब दुकानदारों को खबर लगी तो उनमें खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और घटना की आवश्यक छानबीन की।